बिहारसमस्तीपुर:स्वास्थ्य

समस्तीपुर : प्रखंड व पंचायत स्तर पर सर्वजन दवा अभियान पर फैलाई गई जागरूकता 

देश में विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारक फाइलेरिया 

सर्वजन दवा सेवन अभियान के फायदों को बताया

समस्तीपुर। दस अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर ब्लॉक कमिटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज की अध्यक्षता में किया गया। इसके अलावे परतापुर में पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच तथा नाबार्ड संपोषित समूह के बीच फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी गयी।

नवीन मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया के आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी क्युलेक्स मच्छर के काटने से होता है। फाइलेरिया  दूसरी सबसे ज्यादा विकलांग एवं कुरूप करने वाली बीमारी है।

जिसका पता चलने में 5 से 15 साल तक लग जाता है। इसका बचाव बहुत ही आसान है। जिसके लिए वर्ष में एक बार सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जरूर करें। वही इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर इसकी सही जानकारी व उपचार के बारे में बताना है।

जिसमें लोगों को समझा बुझा कर दवा खिलाने और सभी विभाग को निर्देश दिया गया की सभी लोगो को जागरूक किया जाए ताकि सभी लोगों को दवा खाना सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन प्रतिनिधि नवीन कुमार मिश्रा, सीडीपीओ, बीसीएम, बीएचएम, लेडी सुपरवाइजर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *