बेलाउर ग्राम में निर्माणाधीन जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र एवं क्षमता भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर प्रखंड के बेलाउर ग्राम में निर्माणाधीन जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र एवं क्षमता भवन का निरीक्षण किया गया।
भवन का निर्माण G+3 स्तरीय किया जाना है। भवन के कार्य पूर्ण हो जाने से एसडीआरएफ टीम उक्त भवन में आवासन करेंगी। जिससे की विधि व्यवस्था एवं आपदा आदि के समय राहत, सहायता ससमय उपलब्ध कराया जा सकता है।
भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिनांक 04 मार्च 2025 तक निर्धारित है। कार्य अभी मात्र 20 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है। जो खेदजनक है।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अगले एक माह के अंदर ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूर्ण कर लें तथा माहवार शेष कार्य का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ससमय कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि भवन की ओर आने वाले ग्रामीण पथ को संवेदक द्वारा सामग्रियों को लाने के क्रम में क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
क्षतिग्रस्त पथ को दो दिनों के अंदर संवेदक के माध्यम से मरम्मती करते हुए क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि ग्रामीण जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।