मुर्हरम त्योहार को लेकर नया भोजपुर ओपी थाना में बैठक आयोजित, शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील

डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम त्यौहार को शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी मनीष कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई.
बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा उपस्थित रहें. संचालन रहमान खान ने किय. बैठक में मुहर्रम अखाड़ा कमिटी के सदस्य के अलावा मस्जिद कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया. मुहर्रम के दिन अपने क्षेत्र के समस्याओं के बारे में अवगत कराया.
एसडीपीओ ने कहां की मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है, किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें. त्योहार को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं के खिलाफ पोस्ट और फारवर्ड करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.
वैसे लोग जो शांति व्यवस्था भंग करेंगे उन पर कड़ी करवाई की जाएगी. खतरनाक खेल खेलने से बचें. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहां कि अगर अखाड़ा कमिटी पूरी मुस्तैद तथा वोलेंटियर मजबूत बनाये जाए तो विधि व्यवस्था बनी रहेगी.
लाइसेंस वाले अखाड़े को ही अखाड़े निकलने की अनुमति होगी. मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाये रखें. ताजिया तथा जुलुस व अखाड़ा निर्धारित रास्ते के अनुसार की जाना चाहिए. मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गस्ती की जाएगी.
बैठक में असफाक कुरैशी, शयमुला कुरैशी, अनिल यादव, राजा ठाकुर, कन्हैया राम, कय्यूम खान, कमालुद्दीन खान सहित सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.