जिला प्रारम्भिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा
कई बिंदुओं पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने का लिया गया निर्णय
डुमरांव. रविवार को जिला प्रारम्भिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा बक्सर का डुमरांव में सेवा निवृत शिक्षक ललन सिंह के आवास पर बैठक हुआ. जिसकी अध्यक्ष आलमगीर अंसारी एवं सभा का संचालन जिला सचिव अंजनी कुमार ने किया. बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किया गया.
जिसमें 1993 नियमावली के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग से मार्ग दर्शन की मांग की गई है, इसके विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा कोई प्रोन्नति की कार्यवाही की जाती है तो जिला संघर्ष मोर्चा द्वारा इसके विरुद्ध के किया जाएगा.
मंत्री मण्डल सचिवालय विभाग के आदेश के अनुरूप प्रमंडलीय संवर्ग के लिपिक का स्थानान्तरण नहीं किये जाने के मुद्दे पर बैठक में विमर्श किया गया. हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश “पेंशन कांमुटेशन” के संबंध में बिहार सरकार के विरुद्ध हाईकोर्ट में जाने का निर्णय लिया गया.
सेवा निवृत्त शिक्षकों का एमएसीपीएस से सम्बन्धित अन्तर वेतन कांत लाभ बकाया का भुगतान कराने हेतु जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिलने का निर्णय हुआ. संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्य शमीम अहमद खां के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख गया.
बैठक में अंजनी कुमार सचिव, संघर्ष मोर्चा बक्सर, ललन सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, काशीनाथ सिंह, अखौरी हरेंद्र कुमार, श्री निवास राम, अनिरूद्ध सिंह, चन्द्र दीप राम, दीन दयाल प्रसाद, लाल प्रसाद गुप्ता, नागेन्द्र राय, फूलन सिंह, मो मुस्लिम सहित अन्य उपस्थित रहें.