बक्सरबिहार

महर्षि च्यवन महाविद्यालय चौसा, बक्सर में विशेष कैम्प आयोजित, रैयतों को मुआवजा का भुगतान

बक्सर। पीठासीन पदाधिकारी, भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा आयोजित विशेष कैम्प कोर्ट में आज दिनांक 04.07.2024 को महर्षि च्यवन महाविद्यालय चौसा (बक्सर) में कुल 04 (चार) हितबद्ध रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया गया। जिसमें सन्निहित कुल राशि 1607760.00 (सोलह लाख सात हजार सात सौ साठ) मात्र है।

इस अवसर पर कैम्प/शिविर में बडी संख्या में हितबद्ध रैयत उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा मुआवजा भुगतान से संबंघित प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही अपर समाहर्ता बक्सर, निबंधक लारा प्राधिकार पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी चौसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा एवं एसजेवीएन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हितबद्ध रैयतों जिनका मुआवजा दिया गया है। उनके नाम इस प्रकार से हैः- राधा मोहन शर्मा को 170409.00, विनोद कुमार पाण्डेय को 538878.00, दीपक दुबे को 898473.00 रैयतों का मुआवजा भुगतान किया गया। कल दिनांक 05 जुलाई 2024 को ज्यादा से ज्यादा हितबद्ध रैयतों को शिविर में आने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *