डुमराँव बस स्टैण्ड के लिए चयनित भूमि पर बस पड़ाव को यथाशीध्र प्रारंभ कराने हेतु SDO को किया गया निर्देशित
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बक्सर एवं डुमराँव में बस स्टैण्ड तथा लैण्ड फिल साईट के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत लैण्ड फिल साइट एवं बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। जो खेदजनक है। सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विशेष अभिरूचि लेते हुए उपर्युक्त कार्यों का निष्पादन समय-सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे।
लैण्ड फिल साइट स्थल चयन होने के बावजूद कूडा निस्तारण एवं साफ सफाई नहीं किए जाने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ब्रह्मपुर से कारण पृच्छा किया गया।डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र के लैण्ड फिल साइट हेतु स्थल का प्रस्ताव 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराँव को निर्देश दिया गया।
बक्सर एवं चौसा के लैण्ड फिल साइट हेतु वैकल्पिक प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी इटाढी एवं चौसा को निर्देश दिया गया। इटाढी प्रखंड के खतिबा मौजा में लैण्ड फिल साइट के पूर्व में किए गए चयन का वांछित प्रतिवेदन नहीं देने के बिन्दु पर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर को संयुक्त रूप से जाँच करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ पूर्व तैयारी/वर्षापात के आलोक में अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी नालों की पूर्ण रूपेण सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि वर्षा के दिनों में कहीं पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो।
डुमराँव बस स्टैण्ड के लिए चयनित भूमि पर बस पड़ाव को यथाशीध्र प्रारंभ कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव को निर्देशित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराँव को निर्देश दिया गया कि बस स्टैण्ड पर यात्रियों हेतु मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि वर्तमान बस स्टैण्ड पर यात्रियों हेतु सुविधाओं का विस्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर/डुमरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, संबंधित नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।