टीओबी बाल मन टैलेंट हंट (पारंपरिक लोक गीत) प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के परिणाम की हुई घोषणा
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के पांचवें स्थापना दिवस पर 20 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक आयोजित टीओबी बाल मन पत्रिका के प्रधान संपादक सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलौटा भभुआ कैमूर के शिक्षक धीरज कुमार के द्वारा आयोजित टीओबी बाल मन टैलेंट हंट प्रतियोगिता
में शामिल प्रतिभागियों के परिणाम की घोषणा विश्व पर्यावरण दिवस पर “पर्यावरण संरक्षण में विद्यालय की भूमिका” विषय पर आयोजित एक्सक्लूसिव लेट्स टॉक में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि अमरेंद्र पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कैमूर एवं विकाश कुमार डीएन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा की गई।
इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिले के कुल 58 प्रतिभागियों ने टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप टीचर्स ऑफ बिहार “द चेंज मेकर्स” पर अपनी प्रस्तुति से संबंधित वीडियो को साझा किया। जिसमें से 26 प्रतिभागियों का विडियो मानक के अनुरूप पाया गया।
इन 26 चयनित विडियों में से चयन समिति में शामिल किशनगंज जिले के प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका निधि चौधरी एवं कैमूर जिले के नया प्राथमिक विद्यालय तरहनी, कुदरा शिक्षक सिकेंद्र कुमार सुमन के द्वारा वर्गवार 3 श्रेणी के 8 विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया।
विजेता प्रतिभागियों में पारंपरिक लोक गीत के लिए वर्ग 1 से 5 में प्राथमिक विद्यालय बड़की बलियारी विक्रम पटना के छात्र रजनीश कुमार को प्रथम स्थान, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा, नुआव, कैमूर की छात्रा प्रियंका कुमारी को दूसरा स्थान और मध्य विद्यालय रांटी, राजनगर, मधुबनी की छात्रा काजल कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वर्ग 6 से 8 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला गोपी, गायघाट, मुजफ्फरपुर की छात्रा सुहानी कुमारी को प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय लतीपुर, बिहपुर, भागलपुर की छात्रा रिया कुमारी को दूसरा स्थान और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सलथुआ, कुदरा, कैमूर के छात्र पुरुषोत्तम कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वर्ग 11 से 12 में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नोनिया टोला, चकला, नरपतगंज, अररिया की छात्रा रुचि सिंह को प्रथम स्थान और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सलथुआ, कुदरा, कैमूर की छात्रा गोल्डी कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं ऑडियंस चॉइस के आधार पर भी एक अलग श्रेणी में ऑडियंस के अधिक लाइक और कॉमेंट के आधार पर भी तीन प्रतिभागी का चयन किया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्रा मोहनिया, कैमूर की छात्रा प्रियंका कुमारी की प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय सिमराहा, फारबिसगंज, अररिया की छात्रा नीति कुमारी को दूसरा स्थान और कन्या मध्य विद्यालय कुचायकोट, गोपालगंज की छात्रा आशा कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
सभी सफल प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके प्रशस्ति पत्र को टीचर्स ऑफ बिहार के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जहां से सभी प्रतिभागी अपना-अपना प्रशस्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विजेता प्रतिभागियों का उपहार उनके विद्यालय के पते पर भेजी जाएगी।
परिणाम के घोषणा के लिए आयोजित लेट्स टॉक कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ईटहा, मुरौल मुजफ्फरपुर की शिक्षिका सह टीम टीचर्स ऑफ बिहार की मॉडरेटर दीप शिखा पाण्डेय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिलौटा, भभुआ, कैमूर के शिक्षक सह टीओबी बाल मन पत्रिका के प्रधान संपादक धीरज कुमार एवं उच्च विद्यालय लारौली, गोपालगंज के शिक्षक सह टीम टीचर्स ऑफ बिहार के टेक्निकल टीम के सदस्य मनीष कुमार ने किया। डा मनीष कुमार शशि विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रूप में टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार का विशिष्ट योगदान रहा। उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।