डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर का संचालन जल्द शुरू होगा. जिससे अनुमंडल क्षेत्र के मरीजों को सुविधा होगी. अनुमंडल अस्पताल में कैंसर बता दें कि कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर ओपीडी का संचालन होगा.
जिसमें 25 से लेकर 65 वर्ष के महिला-पुरूष का स्क्रीनिंग किया जाएगा. जिसमें कई मरीज मिलेगें. ओपीडी में इसको लेेकर शुक्रवार टीम पहुंची थी. जिसमें डा हितेश रंजन, डा सुषमा कुमारी, स्टाफ नर्स पूजा कुमारी, संध्या, डाटा आपरेटर सोनू शामिल रहें.
टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा मरीजों का काउंसलिंग होगा. डा हितेश रंजन द्वारा बताया गया कि मुंह कैंसर, छाती एवं बच्चेदानी का कैंसर से संबंधित मरीजों का काउंसलिंग होगा. यहां से उन्हें इलाज के लिए टीएमसी के मुजफ्फरपुर या बनारस के कैंसर हास्पिटल भेजा जाएगा. यह परियोजना एल्केम फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है.
अनुमंडल अस्पताल में प्रतिदिन कांउसलिंग के लिए डाक्टर बैठेगे. स्क्रीनिंग कर उसे जांच के लिए बाहर भेजेगें. रिर्पोट के अनुसार कैंसर हास्पिटल भेजा जाएगा. अस्पताल उपाधीक्षक डा गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि कैंसर संबंधित कांउसलिंग के लिए ओपीडी शुरू होने से अनुमंडल वासियों को लाभ मिलेगा. स्क्रीनिंग को लेकर जिला मुख्यालय नहीं जाना होगा. मौके पर डा सजनी प्रिया उपस्थित रहीं.