ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित चंद्रपुरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
डुमरांव/बक्सर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बक्सर लोकसभा के डुमरांव अनुमंडल स्थित चंद्रपुरा ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया।
बक्सर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 1 जून 2024 को सातवे और अंतिम चरण में होने वाले मतदान से पूर्व चार प्रखंडों में मतदाता जागरूकरता कार्यक्रमो के आयोजन का आज दूसरा दिन था। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वजीत सिंह, नोडल पदाधिकारी, सीबीसी, पटना ने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने लोगो से कहा कि हमारा मतदान हमे मजबूत करता है इस लिए हमे अपने मताधिकार का उपयोग मजबूत लोकतंत्र के लिए करना है।
किसी के बहकावे में नहीं आना है।यदि आपको लगता है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो आप cVIGIL ऐप की मदत से इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दे सकते है।आज लगभग सबके हाथ में मोबाईल है जिसकी सहायता से आप वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल कर के उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मतदान की प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी शत प्रतिशत हो, इसे लेकर मतदाताओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत सांस्कृतिक दल भारती कला मंच,बक्सर के कलाकारों ने मतदाताओं के बीच गीत और नाटक का मंचन किया। कलाकारों ने बताया की लोकतंत्र में हमारे मत का क्या महत्व है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के श्री अशोक कुमार सहित बूथ संख्या 214,217और 2018 के बीएलओ श्री शिवकेश्वर, श्रीमती निर्मला देवी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।