बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बक्सर। आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल, बक्सर में किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक 02 पालियों में आयोजित किया गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 1300 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, अनुपम सिंह द्वारा किया गया।
वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्थल के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी पीठासीन पदाधिकारियों/प्रथम/द्वितीय/तृतीय मतदान पदाधिकारियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए ईवीएम मशीन से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत सभी पीठासीन पदाधिकारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने से संबंधित घोषणा पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण कोषांग को सभी प्रशिक्षुओं को चुनाव प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता द्वारा एमपी हाइ स्कूल में अवस्थित फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया एवं बक्सर जिले के सभी 4 विधानसभा वार पोस्टल बैलट से कराया जा रहे मतदान कार्य का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।
गौरतलब हो कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों का पोस्टल बैलेट से मतदान का कार्य दिनांक 22 मई से 25 मई 2024 तक कराया जा रहा है। इस दौरान सभी मतदान दल के पदाधिकारी/कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान डीपीओ शरिक असरफ, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, प्रधानाध्यापक एमपी हाई स्कूल, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक शिव प्रकाश राय, अन्य मास्टर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।