BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
12 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
12 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
2 days ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
2 days ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन से संबंधित अद्यतन जानकारी देने हेतु डीएम व एसपी ने की प्रेस/मीडिया ब्रीफिंग

बक्सर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं मनीष...

बक्सर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन से संबंधित अद्यतन जानकारी देने हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में प्रेस/मीडिया ब्रीफिंग की गई।

दिनांक 16.05.2024 से 18.05.2024 तक ईवीएम वेयरहाउस से दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की सुरक्षा में सभी डिस्पैच सेंटर को ईवीएम/वीवीपैट हस्तगत कराया जायेगा। उपरोक्त डिस्पैच सेंटर से सभी मतदान दल को दिनांक 30.05.2024 को मतदान सामग्री एवं 31.05.2024 को ईवीएम/वीवीपैट हस्तगत कराया जायेगा।

मतदान कर्मियों का प्रथम रैण्डमाईजेशन दिनांक 13.04.2024 एवं द्वितीय रैण्डमाईजेशन माननीय प्रेक्षक की उपस्थिति में दिनांक 16.05.2024 को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है तथा तृतीय रैण्डमाईजेशन दिनांक 29.05.2024 को किया जाना है। प्रत्येक विधान सभावार 15-15 माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति किया जायेगा, जिसका दायित्व मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य का अनुश्रवण करना है।

द्वितीय रैण्डमाईजेशन के पश्चात मतदान कर्मियों का विधान सभावार विवरणी निम्नवत हैः-

199-ब्रह्यपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए 1532 पीठासीन पदाधिकारी, 1532 मतदान पदाधिकारी-1, 1532 मतदान पदाधिकारी-2 एवं 1532 मतदान पदाधिकारी-3 है।
200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र के लिए 1316 पीठासीन पदाधिकारी, 1316 मतदान पदाधिकारी-1, 1316 मतदान पदाधिकारी-2 एवं 1316 मतदान पदाधिकारी-3 है।


201-डुमराँव विधान सभा क्षेत्र के लिए 1484 पीठासीन पदाधिकारी, 1484 मतदान पदाधिकारी-1, 1484 मतदान पदाधिकारी-2 एवं 1484 मतदान पदाधिकारी-3 है। 202-राजपुर (अ0जा0) विधान सभा क्षेत्र के लिए 1536 पीठासीन पदाधिकारी, 1536 मतदान पदाधिकारी-1, 1536 मतदान पदाधिकारी-2 एवं 1536 मतदान पदाधिकारी-3 है।

विधान सभावार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी हैः- 199-ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 346 मतदान केन्द्रों पर 42 सेक्टर पदाधिकारियों, 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 296 मतदान केन्द्रों पर 48 सेक्टर पदाधिकारियों, 201-डुमरॉव विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 335 मतदान केन्द्रों पर 42 सेक्टर पदाधिकारियों एवं 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 347 मतदान केन्द्रों पर 56 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1941 मतदान केन्द्रों में से 1028 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी।

SST (स्टैटिक निगरानी टीम) का गठन कर दिया गया है। जिलान्तर्गत कुल चेक पोस्टों की संख्या 17 है। कुल 51 दण्डाधिकारी एवं 51 पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 बल की प्रतिनियुक्ति 24X7 के लिए की गयी है। SST द्वारा दिनांक 07.05.2024 से 17.05.2024 तक 13,78,400 कैश की जप्ती, 428.76 ली0 शराब जिसका मूल्य 1,71,504 की जप्ती की गई है।

लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवधि में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अवैध पदार्थो यथा-मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध आग्नेयास्त्र, जाली भारतीय नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक एवं प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु बक्सर जिला के अंर्तराज्यीय सीमा पर मल्टी एजेंसी चेक-पोस्ट को क्रियाशील किया गया है। वीर कुँवर सिंह सेतु, बक्सर एवं यादव मोड़, चौसा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। मल्टी एजेंसी चेक-पोस्ट पर खनन विभाग, मद्य निषेध विभाग, राज्य कर विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत द0प्र0सं0 की धारा 107 के तहत कुल 8614 व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही कुल 5272 व्यक्तियों से औसतन 01 से 02 लाख तक बंध पत्र प्राप्त किया गया है।

दिनांक 16.03.2024 को आदर्श आचार संहिता लागू होने से दिनांक 14.05.2024 तक कुल 42,530.604 ली0 अवैध शराब की जप्ती की गयी है।

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (CCA) 2024 की धारा 03 (3) के तहत पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा जिला दण्डाधिकारी, बक्सर को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाता है। प्राप्त प्रस्ताव में सुनवाई के उपरान्त कुल 32 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध विभिन्न थानों पर दिनांक 06.06.2024 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेश पारित किया गया। आदेश अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा उन्हे अविलम्ब गिरफ्तार किया जायेगा।

दिनांक 16.03.2024 को आदर्श आचार संहिता लागू होने से दिनांक 16.05.2024 तक कुल 24 FIR दर्ज की गयी है।

कुल शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों की संख्या 2689, कुल सत्यापित शस्त्रों की संख्या 2077, कुल जमा शस्त्रों की संख्या 858, कुल रद्द अनुज्ञप्तियों की संख्या 120, कुल शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों की संख्या 2689, शस्त्र सत्यापान हेतु निर्धरित तिथियों को शस्त्र का सत्यापन नही कराने वाले 193, शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है।

बक्सर जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा (AMF) यथा-रैम्प, पहुँच पथ, पेयजल, शेड, शैचालय, विद्युत एवं फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top