मेडिकल कैम्प आयोजित कर मतदान/मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए 13 मई को मेडिकल कैम्प आयोजित

बक्सर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान/मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा अस्वस्थ होने का उल्लेख करते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने हेतु प्राप्त आवेदन के आलोक में दिनांक 06.05.2024 एवं दिनांक 07.05.2024 को मेडिकल कैम्प आयोजित कर संबंधित कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच सिविल सर्जन बक्सर द्वारा गठित चिकित्सक दल द्वारा की गई है।
स्वास्थ्य जाँच के पश्चात चिकित्सक दल द्वारा प्राप्त कराये गये प्रतिवेदन के अवलोकन से प्रतीत हो रहे है कि वैसे आवेदकों को भी अयोग्य (Unfit) किया गया है, जो कार्यालय/शिक्षण का कार्य कर रहे है एवं केवल निर्वाचन की डयूटी नहीं करना चाहते है, संबंधित कर्मियों की स्वास्थ्य की जाँच गहनता एवं सुक्ष्मता से किया जाना आवश्यक है।
सभी कर्मियों की स्वास्थ्य की जाँच पुनः दिनांक 13.05.2024 को प्रखण्ड सभागार (कल्याण भवन) प्रखण्ड कार्यालय परिसर बक्सर में कैम्प आयोजित कर किया जाएगा। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर अंकित कर्मियों का पुनः चिकित्सा जाँच कराने हेतु द्वितीय चिकित्सक दल का गठन करते हुए अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में संबंधित कर्मियों की स्वास्थ्य जाँच कर संध्या में प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।