फोरलेन पर पुराना भोजपुर के समीप बालू लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी जख्मी

डुमरांव. एनएच 922 आरा-बक्सर फोरलेन स्थित पुराना भोजपुर गांव के समीप एक बालू लदा 22 चक्का ट्रक पलट गया. जिसमें चालक व खलासी दोनों जख्मी हो गए. इलाज के लिए दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक जेसीबी फोरलेन किनारे चाट से सड़क पर चढ़ रही थी.
ट्रक ड्राइवर ने दुर्घटना की आशंका जताते हुए ब्रेक लगा दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक चालक व खलासी दोनों को मेथोडिस्ट अस्पताल प्रतापसागर भेजा. अस्पताल में ड्राइवर व खलासी का प्राथमिक उपचार किया गया.
चालक व खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंदाइत गांव निवासी अमित कुमार और आदित्य नारायण के रूप में हुई है. ट्रक नासरीगंज से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोई व्यक्ति आसपास खड़ा नही था, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया.
पुराना भोजपुर के सैकड़ों ग्रामीण फोरलेन पार कर अपनी खेत पर जाते हैं. अभी कुछ दिन पहले फोरलेन सड़क पार खेती के लिए जा रही महिला की एक बालू लदे ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई थी. महिला सामने से आ रहे ट्रक को देखकर कूद गई और उसी के नीचे महिला की दबकर मृत्यु हो गई थी, जिसका शव छह घंटे बाद बरामद किया गया था.
महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फुट ओवर ब्रिज की मांग बनाने को लेकर विभाग को पत्राचार करने का लोगों को आश्वासन दिया था. लेकिन कई माह बीतने के बावजूद अबतक ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी.