वैशाली : आशा कार्यकर्ता को मतदान के लिए किया प्रेरित
20 आशा के समूह किया गया संबोधित
वैशाली। उपविकास आयुक्त जावेद अंसारी, आईसीडीएस डीपीओ ललिता कुमारी, सहायक निदेशक साक्षी व उपनिदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग पिंकी कुमारी, डॉ सीताराम सीडीओ वैशाली, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितुराज, डीसीएम वैशाली निभा रानी द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आई 20 आशा के समूह को मतदान एवम इससे संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में संबोधित किया गया।
सभी आशा को डीडीसी वैशाली द्वारा बताया गया की हर एक बूथ पर किन-किन सुविधाओं को रखा जाएगा जैसे कि दिव्यांग के लिए चेयर की व्यवस्था होगी, पानी की व्यवस्था होगी, महत्वपूर्ण दवाओं की व्यवस्था होगी। सभी आशाओं से अनुरोध किया गया कि मतदान के दिन कम से कम मतदान देने वाले 10 व्यक्तियों को बूथ पर जरूर लेकर आएं।
मतदान से संबंधित प्रत्येक बूथ के लिए आशा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी के द्वारा हर एक बूथ के लिए एक टीम गठित की गई है जिसका मॉक ड्रिल दिनांक 6 एवं 7 मई को पूरे वैशाली जिला में किया जाएगा जहां मतदान स्लिप मतदाताओं को दिया जाएगा।