14 से 20 अप्रैल के मध्य अग्निशमन सेवा सप्ताह मना कर जन-जन तक अग्निकांड निवारण का मार्ग करते है प्रशस्त
डुमरांव. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर रविवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई. एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों को पिन फ्लैग लगाया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बुन्नी साव ने बताया कि 14 अप्रैल सन 1944 को मुंबई बंदरगाह पर हुए एक भीषण अग्निकांड में बचाव कार्य करते हुए 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये ही प्रतिवर्ष इस दिन अग्नि शमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है.
14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह में प्रचार-प्रसार का संकल्प है. अग्निसुरक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य अग्निशमन सेवा सप्ताह मना कर जन-जन तक अग्निकाण्ड से निवारण का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
अग्नि दुर्घटना के अतिरिक्त मानव जाति की सेवा में जवानों का पूरा सहयोग एवं समर्पण रहा है. इसके लिए जन मानस को इन पर गर्व है. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अग्नि सुरक्षा घर घर तक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.
मौके पर अनिल कुमार, अशोक कुमार तिवारी, अग्निक इब्राहिम आलम, अग्निम चालक मोती कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, गृह रक्षक चालक सुशील कुमार चौरसियां, नवनीत अग्निक रूपेश कुमार, प्रियंका भारती, लवली कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहें.
फोटो – अग्नि सुरक्षा सप्ताह एसडीएम को पिन फ्लैग लगाने के दौरान अग्निशमन पदाधिकारी व अन्य
फोटो – अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन शहीद कर्मियों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजली देते कर्मी
