समारोह आयोजित कर कक्षा 1 से 4 तक और 6 व 7 के बच्चों को प्रत्रक करेगें वितरण
डुमरांव. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में डीपीओ सह बीईओ रजनीश उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय के एचएम की बैठक हुई. जिसमें डीपीओ ने सभी एचएम से कहां कि पंचायत के मध्य विद्यालय के उतीर्ण छात्र-छात्राएं अब से पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में नामांकित होगे.
पंचायत के बाहर नामांकन नहीं होगा. अपने पंचायत में दसवीं तक पढ़ाई करेगें. वहीं बैठक में नामांकन अभियान को सफल बनाने को लेकर डीपीओ ने सभी एचएम को निर्देशित किया. सभी हाई स्कूलों में लोकसभा चुनाव के पहले व्हील चेयर की व्यवस्था करना होगा.
ताकि इसके जरूरतमंद को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में डीपीओ ने स्कूल में रिक्त पद को लेकर प्रतिवेदन जमा करने का सख्त निर्देश दिया. एचएक को बताया गया कि समारोह पूर्वक 1 से 4 तक और 6 व 7 के बच्चों को प्रत्रक वितरण करेगें. इसके अलावे बच्चों के बीच पुस्तक वितरण और टीसी वितरण को लेकर भी एचएम को कई बिंदुओं पर जानकारी दी.
बैठक में बीआरपी अविनाश कुमार, विकास कुमार, रामेश्वर राय, ओम प्रकाश राय, दिप्ति पांडेय, बीपीएम निर्भय कुमार के अलावे एचएम कमलेश सिंह, नवनीत श्रीवास्तव, पवन कुमार मिश्रा, अनुराग मिश्रा, श्रीकांत सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद ओझा, प्रदीप चौधरी सहित अन्य एचएम मौजूद रहें.
