बक्सर : जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल पटना द्वारा समाहरणालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
बक्सर. जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल पटना के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कार्डियोलॉजी टीम, यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी टीम, डेंटल टीम एवं आंतरिक चिकित्सा टीम द्वारा पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करने हेतु स्वास्थ्य जांच किया गया।
लोक निजी भागीदारी योजनाओं के तहत जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कंकड़बाग पटना के बीच हुए Concessionaire एग्रीमेंट के अनुसार इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कुल शौययाओ के 25% शौयया का कोटा राज्य सरकार हेतु निर्धारित है जिन पर राज्य सरकार द्वारा चयनित रोगियों को भर्ती किया जाएगा।
आकस्मिक मरीजों के मामलों में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कंकड़बाग पटना ही रेफरल पॉइंट होगा। रेफरल व्यवस्था पूर्णत: ऑनलाइन होगी। राज्य सरकार के कर्मियों को भी कंडिका 3(i) अंतर्गत निर्धारित इलाज के लिए राज्य सरकार के लिए निर्धारित 25% कोटा के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। कर्मियों को इस पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति वित्त विभाग के परिपत्रों के आलोक में की जाएगी।
मरीज को जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कंकड़बाग पटना में रेफर करने का कार्य राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों से रेफर करने संबंधी अनुशंसा के साथ संलग्न रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राधिकृत निदेशक प्रमुख द्वारा मरीज को रेफरल के आधार पर कार्रवाई करने हेतु सहमति दी जा सकेगी।