परीक्षा केंद्रों पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा परीक्षार्थी हुए विदा, परीक्षा सम्पन्न
डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का समापन घोषित कर दिया गया. सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं खुशनुमा माहौल में परीक्षा का संचालन विगत दिवस दिखा. गुरूवार को आदर्श केंद्र प्लस टू महारानी उषारानी बालिका विद्यालय में परीक्षार्थियों के बीच गृह विज्ञान की परीक्षा दोनों पाली में आयोजित हुई.
परीक्षा के समापन के बाद केंद्राधीक्षक फरहत अफशां, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ शिक्षक सचिन तिवारी, डा मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह मीरा, अजय उपाध्याय, सुनील कुमार, अजय सिंह, रवि प्रभात, विशाल कुमार, पूनम, रीना कुमारी, शबनम आदि ने परीक्षार्थियों के बीच पुष्प वर्षा के साथ-साथ चाकलेट का वितरण भी किया.
बताते चलें कि इस केंद्र पर प्रथम दिन से ही चाकलेट का वितरण होता देखा गया है. परीक्षा के अंतिम दिवस में परीक्षार्थियों को पुष्प, चाकलेट एवं अबीर गुलाल लगा के विदाई की गई. साथ ही साथ उनके लिए एक छोटा कार्यक्रम करते हुए उनके जीवन के मंगल में उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई.
मौके पर गश्ती दल के साथ-साथ दामिनी कुमारी, फिरोज बानो, संजू कुमारी इत्यादि भी उपस्थित रही. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, अनुमंडल प्रशासन, नगर प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की टीम लगातार केंद्रों का औचक निरीक्षण करती रही. परीक्षा समाप्ति के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली.