नगर परिषद क्षेत्र में बने कृत्रिम पोखरा का चेयरमैन व उपचेयरमैन ने किया निरीक्षण
डुमरांव. कल मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम होगा. इसको लेकर अनुमंडल, प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में शिक्षण संस्थान व समिति सदस्य पंडाल निर्माण व साज-सज्जा की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं. मूर्ति विसर्जन 16 फरवरी शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन होगा.
इसको लेकर नगर परिषद ने सफाखाना रोड नहर वाले रास्ते ललकी पुलिया के समीप बने कृत्रिम पोखरा का निरीक्षण चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने संयुक्त रूप से कार्यों का निरीक्षण किया.
बता दें कि शांति समिति की बैठक में एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने कृत्रिम पोखरा में मूर्ति विसर्जन होगा. क्योंकि पोखर, आहर व नहर को सुरक्षित रखना है. इसमें मूर्ति विसर्जन करने की पूर्णतः मनाही है.
इसके अलावा पुराना भोजपुर ओवरब्रिज व संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर के समीप बने कृत्रिम पोखरा में मूर्ति विसर्जन आस पास के गांव में रखे प्रतिमा का विर्सजन होना है. चेयरमैन व उपचेयरमैन ने सरस्वती पूजा समिति व शिक्षण संस्थान के लोगों से अपील किया कि मूर्ति विसर्जन बने कृत्रिम पोखरा में करें.