कहां मजबूरी को न बनने दे कमजोरी, व्यक्तिगत जीवन की बाधाओं के बारे दी छात्र-छात्राओं को जानकारी
डुमरांव. सफाखाना रोड स्थित एक निजी कोचिंग में पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को बढ़ावा देने को लेकर दूसरी बार एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने छात्र-छात्राओं से घंटो संवाद किया. एसडीपीओ ने नगर के अंग्रेजी शिक्षक मि. मनोज कुमार के शिक्षण संस्थान कई छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं, अपने संघर्ष, किस प्रकार से नौकरी की तैयारी करें. सहित पूछे गए कई सवालों का उत्तर बेहतर ढ़ंग से दिया.
एसडीपीओ ने लगभग दो घंटे तक छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. सबसे पहले एसडीपीओ ने छात्र-छात्राओं से कहां कि स्वयं पर विश्वास होना चाहिए. किसी तथ्य को यह मानकर कि यह मुझसे नहीं हो सकता. उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए उसी असंभव काम को संभव कर दिखाने की काबिलियत ही सफलता का मूल मंत्र है. इस दौरान एसडीपीओ ने अपने पढ़ाई, रहन-सहन, संघर्ष सहित कई बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया.
उन्होंने कहा कि मैं ट्यूशन पढ़ाकर बीएससी करने के साथ काफी संघर्ष के बाद इस पद पर हुं. उन्होंने कहा कि सफलता का मूल मंत्र एकाग्रता है. एकाग्र होकर दो घंटे पढ़ने से आपको निश्चित सफलता मिलेगी. छात्र-छात्राओं ने एसडीपीओ की बातों को ध्यान से सुना. छात्र व छात्राओं ने कई सवालों को एसडीपीओ के समक्ष रखा.
एसडीपीओ ने कहा कि आप मेरी बातों का अनुश्रवण कर अपने अंदर एकाग्रता लाए. तब आप एक माह बाद में अपने में परिवर्तन को साझा कीजिए. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच अपना मोबाइल नंबर शेयर किया. उन्होंने कहा कि किसी समस्या पर आप सब सीधे बात कर सकते हैं. संवाद के दौरान अन्य शिक्षकों में विनोद यादव, एसएन मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें.
