दो ममता कार्यकर्ता का कार्य एवं व्यवहार कुशल नही रहने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाह होने के कारण तीन माह के लिए प्रसव कार्य से मुक्त करने का निर्णय
चेयरमैन को नहीं मिली बैठक की सूचना, उपाधीक्षक ने कहा दी गई थी सूचना
फोटो – अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपस्थित उपाधीक्षक व समिति सदस्य
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक सह अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डा. अबु जाफर अंसारी, सचिव रोगी कल्याण समिति का स्थानांतरण अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल समस्तीपुर होने से सचिव रोगी कल्याण समिति का पद रिक्त हो गया है.
बैठक में दंत चिकित्सा पदाधिकारी डा. जुनैद अख्तर को सर्वसम्मति से सचिव रोगी कल्याण समिति के पद पर नियुक्त किया गया. वही डा. अजय कुमार सिंह सदस्य रोगी कल्याण समिति का निधन हो जाने के उपरान्त सभी सदस्यों ने आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया. अस्पताल के मुख्य गेट के सामने मकान का छज्जा छतिग्रस्त हो गया है, मकान के दीवार पर पानी के बहाव के कारण काई लग गया है.
छतिग्रस्त छज्जा को तोडने के लिए एसडीओ से अनुमति लेने का निर्णय लिया गया. अस्पताल के मकान का रंग रोगन, बाथरूम का टूटा हुआ दरवाजा, रैम्प एवं अन्य छोटे-छोटे कार्य उपाधीक्षक से अनुमोदन प्राप्त कर आयुष्यमान भारत योजना के मद से करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत ममता कार्यकर्ता केशरी देवी एवं चम्पा देवी का कार्य एवं व्यवहार कुशल नही रहने के कारण एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह होने के कारण अगले तीन माह के लिए प्रसव कार्य से मुक्त करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.
पूर्व में रोगी कल्याण समिति की बैठक के प्रस्ताव संख्या सात को पुनः इस बैठक का प्रस्ताव मानते हुए उचित करवाई हेतु प्रस्ताव पारित किया गया. अध्यक्ष सुनीता गुप्ता को अनुमंडल अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक की सूचना नहीं दी गई थी.
इसको लेकर पूछे जाने पर उपाधीक्षक ने कहा कि बैठक की सूचना दी गई थी. बैठक में समिति सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद, तारकेश्वर राम, मालती देवी, बिमलेश कुमार वृज कुमार राय, विकास प्रधान, फर्मासिस्ट संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.
