शिक्षक नीरज सड़क दुर्घटना से बचाव का कराया मॉक ड्रिल
कटिहार. सदर प्रखंड अंतर्गत नया प्रा. वि. हाजी बसीर टोला, कटिहार में विद्यालय प्रधान नीरज नयन आनंद के द्वारा मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव हेतु बच्चों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विद्यालय प्रधान श्री आनंद के द्वारा सड़क दुर्घटना आपदा के संबंध में बच्चों को मॉक ड्रिल कराकर बच्चों के बीच यातायात नियमों का पालन करने हेतु जानकारी उपलब्ध कराया गया। बच्चे काफी उत्साहित होकर यातायात नियमों के बारे में मॉक ड्रिल देखकर सीख रहे थे।
सड़क पर आवाजाही के लिए यातायात नियमों की जानकारी रखना आवश्यक होता है, ताकि सड़क पर चलने के क्रम में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। विद्यालय प्रधान श्री आनंद के द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के बारे में मॉक ड्रिल कराकर दिखाकर समझ विकसित किया गया।
श्री आनंद विभिन्न आपदाओं के खतरे एवं उनसे बचाव के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को गुर सिखाए चले आ रहे हैं। सड़क दुर्घटना एवं रेल दुर्घटना मानव जनित आपदा के अंतर्गत आता है। मौके पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के फोकल शिक्षक श्री टुकेश कुमार विद्यालय के अन्य शिक्षक सद्दामुल हक, पल्लवी प्रिया, रिंकू कुमारी, मो मोजीबुर रहमान, फिरोज अख्तर, मुबारक हुसैन इत्यादि मौजूद थे।