डीडीसी ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, कई बिंदुओं पर उपाधीक्षकों को दिया निर्देश

शुद्ध व स्वच्छ पानी लोगों को स्वस्थ्य रखता है: डीडीसी
डुमरांव. बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का डीडीसी डा. महेंद्र पाल ने निरीक्षण किया. जिसमें कई मिली खामियों को सुधारने का निर्देश डीडीसी ने अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह को दिया. ओपीडी में आर्थो डा सुमित सौरभ, सामान्य विभाग डा शिव कुमार चौधरी और महिला ओपीडी में डा सजनी प्रिया मौजूद रहीं.
अस्पताल परिर में सोमवार व बुधवार को संचालित अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला विलंब से खुला. क्योकि प्रतिनियुक्त सिमरी पीएचसी प्रभारी सह रेडियोलॉजिस्ट प्रेमचंद प्रसाद विलंब से अस्पताल पहुंचे. डीडीसी द्वारा अस्पताल के सबसे उपरी तले पर मौजूद पानी टंकी का निरीक्षण किया.
इस बाबत उन्होंने कहां कि शुद्ध व स्वच्छ पानी लोगों को स्वस्थ्य रखता है. पानी टंकी और पेयजल सप्लाई में किसी भी प्रकार की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहां कि अनुमंडलीय अस्पताल में बहुत काम करने की जरूरत है. कहीं भवन क्षतिग्रस्त है, तो कहीं रैंप टूटा हुआ है.
भवन को मरम्मत की जरूरत हैं. उन्होंने सभी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से अपने दायित्वों के साथ-साथ कर्म स्थान की भौतिक स्थिति पर भी ध्यान देना चाहिए. निरीक्षण में डीडीसी ने टीबी कक्ष और पैथोलॉजी का जायजा लिया और तीन साल के भीतर कितने टीबी के मरीज आए, एचआईवी और संक्रामक के कितने मरीज आए और ऐसे मरीजों का क्या फॉलोअप रहा, इसकी भी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक से मांगी है.
डीडीसी ने बताया कि कई बार मरीजों की पुष्टि होने के बावजूद फॉलोअप की जानकारी नहीं मिलने से सरकार की संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पाता है. डीडीसी ने सभी वार्डो का बारी-बारी से निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, संतोष प्रधान, संजय कुमार सिंह, डाटा आपरेटर अशोक कुमार, जीएनएम मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.