रोटरी जगदीश आई अस्पताल में 65 आंख के मरीजों को हुआ सफल आपरेशन, दवा व चश्मा देकर किया गया विदा
डुमरांव. रोटरी क्लब बक्सर और जेपी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान मे 65 गरीब असहाय और लाचार मरीजों के आंखों की निःशुल्क आपरेशन सफलता पूर्वक रोटरी जगदीश आई अस्पताल में सम्पन्न हुआ. ज्ञात हो की 20 दिसंबर को बक्सर, 21 दिसंबर को डुमरांव मे कैंप लगाकर मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को चिंहित किया गया था, जिसमे से 95 मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण द्वारा सफल आपरेशन 23 दिसंबर को किया गया था.
शेष बचे 65 मरीजों का सफलता पूर्वक आपरेशन 26 दिसंबर को डुमरांव में किया गया. सभी मरीजों को चश्मा और दवा देकर मंगलवार को शाम में घर भेजा गया. सभी मरीजों के आंखों की रोशनी बहुत बेहतर था. मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष राजेश केशरी थे. अस्पताल के ट्रस्टी और क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने अंग वस्त्र और बुके देकर मुख्य अतिथि और बक्सर से पहुंचे सभी रोटेरियन सदस्यों का स्वागत किया.
समारोह का संचालन प्रोजेक्ट चेयेरमैन रोटेरियन मोहन गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपक अग्रवाल ने किया. समारोह मे रोटेरियन दीपक अग्रवाल, मनोज वर्मा, राजेश गोयल, अनिल केशरी, महेश भौतिका, सुमित कुमार, डुमरांव के रमेश केशरी, राकेश सोनी, अम्बरीश पाठक, डा. ईश्वरी पटेल, डा. अजीत, अजीत जायसवाल और अस्पताल के कर्मी मौजूद थे.