डुमरांवबक्सरबिहार

गांव में मोदी की गांरटी वाली गाड़ी, पहुंच ग्रामीणों को योजनाओं के बारें दी जानकारी

डुमरांव. ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के तहत कुशलपुर पंचायत के नेनुआ में ब्रह्मस्थान पर, अटांव में गांधी चौक पर, कसियां पंचायत के रजडिहां में स्वास्थ्य केंद्र पर, मुगांव पंचायत के मुगांव ग्राम में पंचायत सरकार भवन पर मोदी की गारंटी वाली प्रचार वाहन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सरकारी कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई.

आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मन निधि, मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण, ड्रोन से खाद, कीटनाशक छिड़काव आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश भर में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है. इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा की इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे.

साथ-साथ चल रहें कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी राजकुमार ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देखकर लोगों में उत्साह देखा गया.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, लोकसभा संयोजक राजवंत सिंह, कार्यक्रम संयोजक मीना सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी संतोष पटेल, पूनम रविदास, ईदु देवी, अशोक तिवारी, विंध्याचल पाठक, पिंकी पाठक, दुर्गावती चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, नवीन राय, राहुल दुबे, मृत्युंजय सिंह, विकास कायस्थ, कोरानसराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, डुमरांव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबन पाठक, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *