BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
1 day ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
2 days ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
5 days ago
Advertisement

कॉमर्स कॉलेज साहुगढ़ मधेपुरा में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का पूर्व कुलपति डा. (प्रो.) आर के पी रमण एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

विकसित समाज के लिए समृद्ध साहित्य जरूरी : पूर्व वीसी मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा। बी एन एम यू मधेपुरा की...

विकसित समाज के लिए समृद्ध साहित्य जरूरी : पूर्व वीसी

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बी एन एम यू मधेपुरा की अंगीभूत ईकाई भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा में समकालीन विमर्श: समाज और साहित्य विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ।

सेमिनार का शुभारंभ बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो.डॉ.आरकेपी रमण ने किया। हाईब्रिड मोड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के अलावे विदेशों से भी विद्वानों ने अपनी राय रखी।

सेमिनार का उद्घाटन करते हुए पूर्व कुलपति डॉ. आरकेपी रमण ने कहा कि साहित्य समाज का आईना होता है। विकसित समाज के लिए साहित्य का समृद्ध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज को दिशा देती है।

उन्होंने साहित्यकारों से अपनी लेखनी से समाज का नेतृत्व करने की अपील की। डॉ. रमण ने बीएनएमवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सहित आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह विषय शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों के लिए प्रेरणादायी होगा।

विद्वानों की राय से हम सब लाभान्वित होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के सेमिनार में स्त्री, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, किन्नर, दिव्यांग सहित अन्य दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

सेमिनार में विषय प्रवर्तन आयोजन समिति की संयोजक डॉ. शेफालिका शेखर ने की। उन्होंने कहा कि अब साहित्य में विभिन्न अनछुए पहलूओं पर विमर्श होने लगा है। इस सेमिनार में विद्वानों की राय से समाज में एक नया संदेश जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. बजरंग बिहारी तिवारी ने बीज वक्तव्य दिया। उन्होंने समाज निर्माण में महात्मा फूले की योगदानों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि दासता को समझना जरूरी है। इसकी जानकारी के बगैर इसका प्रतिकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दलित विमर्श से संबंधित किताबें हर जगह उपलब्ध भी नहीं है। जो विचारनीय पहलू है। वाराणसी के डॉ. कमलेश वर्मा ने कहा कि हर जगह से जाति व्यवस्था हटाने की बात हो रही है। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।

जाति के सवाल पर हर लोग पीड़ित हैं। पढ़े लिखे लोगों के बीच भी जाति संघर्ष चलता है। उन्होंने कहा कि जिस देश में जाति को उपजाति में बांटकर राजनीति चलती हो, जहां अपनी ही जाति के लोग अपनी जाति को नीचा दिखाता हो वह देश आगे नहीं बढ़ सकता।

विवि बीएड विभाग की संगीत शिक्षिका सह प्रांगण रंगमंच की नेहा यादव, किम्मी प्रिया, गुलशन कुमार, संदीप यादव ने विवि का कुलगीत के बाद समारोह की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जैनेंद्र ने किया।

भारत नेपाल की संस्कृति एक है

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद नेपाल के अध्यक्ष डॉ. वीर बहादूर महतो ने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति एक है। दोनों देश में आपसी भाईचारे घूल मिल कर समृद्ध बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रभाव के कारण ही नेपाल में प्रजातंत्र आ पाया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए संस्थान का गठन हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति लोक साहित्य में विराजमान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का अपना एक अलग स्थान था। लेकिन अब यहां की ज्ञान परंपरा को अपनाकर अमेरिका जैसे देश विकसित हुआ है। हमें अपनी विरासत का संवर्द्धन करना होगा। उन्होंने मातृभाषा को समृद्ध करने की बात कही।

पाटलीपुत्र विवि पटना के प्रो. सफदर इमाम कादरी ने कहा कि हर भाषओं के साहित्य को समृद्ध करने की जरूरत है। संकायाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि साहित्य की विकृति से समाज में विकृति आती है। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सिंहा ने स्त्री विमर्श की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा किजो अपने से अधिक दूसरे के बारे में सोचे वहीं प्रबुद्ध और सभ्य नागरिक होते हैं।

कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह आयोजन सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने सेमिनार में आए अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। सेमिनार में आईक्यूएसी निदेशक डॉ. नरेश कुमार, जर्मनी से ऑनलाइन डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. बीना कुमारी, डॉ. एसएन यादव सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

मौके पर डॉ. पीएन पीयूष, डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी, डॉ.शांति यादव, डॉ. मनोरंजन प्रसाद, डॉ. गजेंद्र कुमार, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. किशोर कुमार सिंह, डॉ. धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. निजामुद्दीन अहमद, डॉ. शंभू राय, कुमारी अनामिका,

डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. शोभानंद शंभू, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. ब्रहमानंद गोईत, डॉ. प्रभाकर, डॉ. विवेक प्रताप सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार, हरीश खंडेलवाल, डॉ. संजय कुमार परमार,

डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. रविशंकर कुमार, डॉ. कुमार ऐश्वर्य, डॉ. अरुण, कुमार, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, डॉ. नीतीशा नयन, डॉ. स्वाती भारती , शोधार्थी, प्रतिभागी सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवम शिक्षाविद तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top