बिहारमुजफ्फरपुरस्वास्थ्य

मुजफ्फरपुर : फाइलेरिया रोगियों की खोज में जनप्रतिनिधि देंगे साथ

पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, फाइलेरिया नेटवर्क सपोर्ट मेंबर का मिलेगा मार्गदर्शन

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड में नए फाइलेरिया रोगियों की खोज एवं उनके उपचार के मार्गदर्शन में अब जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा। ये बातें महिला जनप्रतिनिधियों के एक दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान उभर कर आयीं।

महिलाओं के स्वास्थ्य जैसे विस्तृत मुद्दे पर बात करते हुए मधुबनी महदैया की जनप्रतिनिधि गुड्डी देवी ने महिलाओं के स्वास्थ्य में खून की कमी, सुरक्षित मातृत्व जैसे मुद्दों के साथ फाइलेरिया पर अपनी राय रखी और अपने क्षेत्र में फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए संकल्पित फाइलेरिया नेटवर्क मेंबर्स के बारे में विस्तार से बताया और इसी तरह का कार्य अन्य पंचायतों में भी शुरू करने का आग्रह किया।

जिस पर छह पंचायत के मुखिया सहित वार्ड मेंबर ने भी अपनी सहमति जताई। मधुबनी महदैया की वार्ड मेंबर रूपा कुमारी ने बताया कि फाइलेरिया समूह की बैठक में खुद जाती हूं। वहां फाइलेरिया के बारे में ऐसी बहुत सी बातें थी जो हमें नहीं पता थी। सरकारी अस्पताल में इसका निशुल्क उपचार उपलब्ध है।

मैं चाहूंगी कि अन्य वार्ड पार्षद भी अपने क्षेत्र में फाइलेरिया के मरीजों को लक्षण के आधार पर पहचानें और उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र और नेटवर्क मेंबर्स के साथ जोड़े ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके और फाइलेरिया के बारे में उचित बातें जान सकें। मौके पर छह पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद सहित फाइलेरिया नेटवर्क मेंबर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *