प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार में नामांकित बच्चों की संख्या 146, निरीक्षण में मिलें मात्र 30
![](https://dnenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/2962d7e1-93bd-425a-b019-426d74116a9e-scaled.jpg)
डुमरांव. शनिवार को रामसूरत राय के पोखरा के समीप प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी बाजार में चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता व उपचेयरमैन विकास ठाकुार पोखरा निरीक्षण के बाद अचानक पहुंचे. हालांकि एचएम सहित शिक्षकों की संख्या पांच है, जो उपस्थित दिखें.
जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 146 थी, लेकिन मात्र 30 बच्चें ही उपस्थित मिलें. चेयरमैन प्रतिनिधि व उपचेयरमैन ने एचएम को बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक करने की बात कहीं, जिसमें उन्हें भी बुलाने को एचएम से कहा गया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन भी कई समस्याओं को रखा.
बता दें कि लगातार बिहार सरकार के चर्चित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार बच्चों की संख्या के अलावे विद्यालय की विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर लगे है. लेकिन इस विद्यालय में उनका सुधारत्मक कदम निरीक्षण के दौरान देखने को नहीं मिला.
प्रतिनिधियों ने एचएम से बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर बेहतर कदम उठाने की बात कहीं. बतातें चले कि इस विद्यालय में एक से पांच तक पढ़ाई के लिए मात्र दो कमरें के साथ रसोई व कार्यालय के लिए कक्ष मौजूद है. पानी के लिए परेशानी होता है, जबकि शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है, जिसका मुख्य कारण चाहरदिवारी का नहीं होना है.