डुमरांवबक्सरबिहार

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी, पहुंचे प्रदेश महासचिव

अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा: कुमार बिंदेश्वर

आंगनबाड़ी कर्मियों से सरकार के किसी भी बहकावें व दमनकारी नीतियों के सामने नहीं झुकने की अपील की

डुमरांव. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर मौजूद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे सेविका-सहायिकाओं के बीच बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव कुमार बिंदेश्वर पहुंचे.

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की डुमरांव इकाई द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहां कि जब तक राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि नहीं देगी, अनिश्चित कालनीन हड़ताल जारी रहेगा. लगातार पांच साल से राज्य सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों की मानदेय राशि की बढ़ोतरी मामले में टाल मटोल कर रही है.

केन्द्र सरकार भी आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ धोखा कर रही है. उन्होनें कहां कि सुप्रीम कोर्ट व संविधान का हवाला देते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों की मांग को  सरकार के समक्ष रखी गई है. उन्होनें कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी आंगनबाड़ी कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी प्रदान किए जाने की बातें कह चुकी है.

आगे, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव ने कहां कि गत दिनों विभागीय मंत्री द्वारा संयुक्त संर्घष समिति के सदस्यों को वार्तालाप के लिए बुलाया गया था, पर विभागीय मंत्री द्वारा समझौता करने की जगह मौखिक तौर पर मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने का आश्वासन देकर हड़ताल तोड़नें की बातें कही गई.

उन्होनें कहा कि इस बार सूबे की आंगनबाड़ी कर्मी करो या मरों की तर्ज पर हड़ताल डटी रहेगी. उन्होनें आंगनबाड़ी कर्मियों से सरकार के किसी भी बहकावें व दमनकारी नीतियों के सामने नहीं झुकने की अपील की. आगे उन्होने कहां कि देश के विभिन्न प्रांतों की सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी कर चुकी है.

अन्य प्रांतों की तुलना में सबसे कम बिहार की सरकार द्वारा मानदेय राशि मात्र पैतालीस सौ प्रदान की जाती है. सभा को सिवान की जिला महासचिव पूनम श्रीवास्तव, बक्सर जिला महासचिव लीलावती देवी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं मौजूद थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *