वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक का आकस्मिक निधन पर शहीद स्मारक समिति, श्रमजीवी पत्रकार संघ, भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी, गांधी पुस्तकालय के लोगों ने किया श्रद्धाजलि सभा का आयोजन,
डुमरांव. पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस में बुधवार को शहीद स्मारक समिति, श्रमजीवी पत्रकार संघ, भारतीय रेडक्रोस सोसाइटी, गांधी पुस्तकालय के लोगों द्वारा श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि सोमवार की रात वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक (76) का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन के बाद पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने उनके घर तथा मुक्तिधाम पहुंच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा.
वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र अंबरीश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी. श्री पाठक जी मूलतः नेनुआ गांव के निवासी थे, इनके पिताजी अनजान ब्रह्मबाबा के पुजारी थे. उन्हीं के साथ छोटी सी कोठरी में रहा करते थे. उनका शिक्षा संस्कृत से प्रभाकर तक हुई थी, 1976-77 से ही पहली बार दैनिक आज वाराणसी से जुड़े. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू शरण नवीन और संचालन प्रदीप जायसवाल ने किया.
शोक सभा में उपस्थित ब्रह्मा पांडेय, मदन मोहन ओझा, सच्चितानंद भगत, दशरथ विद्यार्थी, पत्रकार जयमंगल पांडेय, अरूण विक्रांत, अनिल ओझा, बीएल प्रवीण, पप्पु यादव, धीरज कुमार ने अपने संबोधन में उनके जीवन वृत पर प्रकाश डाला. मौके पर मोहन जी गुप्ता, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विमलेश सिंह, केके गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार, रमेश केसरी, रंजीत पांडेय, अमरनाथ केसरी, रजनीकांत दूबे,
मनीष कुमार शशि, रविशंकर श्रीवास्तव, अजय वर्मा, प्रदीप शरण, अशोक कुमार, पप्पू यादव, जगदीश पाठक, अनिल ओझा, प्रदीप वर्मा, संजय शर्मा, सर्वेश पांडेय, उमेश गुप्ता मौजूद रहें. वहीं बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बक्सर शाखा के जिलाध्यक्ष डा. शशांक शेखर ने मुक्तिधाम पहुंच दिवंगत आत्मा को नमन किया. पाठक जी भारतीय रेडक्रोस जिला उपशाखा के वरिष्ठ सदस्य भी थे.
विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, पूर्व राज्यसभा सांसद अनवर अली, पूर्व विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान, पूर्व चेयरमैन मोहन मिश्रा, जदयू नेता कमलेश सिंह, शिव कुमार सिंह, मोहन प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, पत्रकार कमलेश सिंह ने शोक व्यक्त किया.