बिहारसीतामढ़ीस्वास्थ्य

सीतामढ़ी : आयोडीन अल्पतता पर सदर अस्पताल में किया गया जागरूक

जागरूकता रथ को किया गया रवाना, असमय गर्भपात, मंदबुद्धि, बौनापन जैसी बीमारियों का कारण बनता है आयोडीन की कमी

सीतामढ़ी। आयोडीन की कमी से लोगों में घेंघा, मंदबुद्धि और बौनापन जैसी बीमारियां होती है। इसकी पूर्ति का साधारण तरीका नमक के साथ लेने का है। ये बातें प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सु​नील कुमार सिन्हा ने शनिवार को सदर अस्पताल में विश्व आयोडीन अल्पता विकार बचाव दिवस के आयोजन पर कही।

उन्होंने बताया कि निचले स्तर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आयोडीन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए भी आयोजन किए गए हैंं। वहीं जागरूकता हेतु शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लेक्स और होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

आयोडीन से होने वाली बीमारी से बचने के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है। जिसमें  ऑडियो के माध्यम से लोगों के बीच अपील की जाएगी। आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव करता है। जागरूकता अभियान के दौरान अस्पताल प्रबंधक विजय झा, डॉ जाकिया नेहा, मनोज कुमार, घनश्याम, रंभा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *