स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन 3.0 के तहत चौसा के महादेवा घाट पर स्वच्छता/श्रमदान, जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित
बक्सर : जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन 3.0 के तहत चौसा के महादेवा घाट पर स्वच्छता/श्रमदान,जागरूकता व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति के नेतृत्व में स्थानीय स्वच्छता कर्मियो,आम जनों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा महादेवा घाट पर कार्यक्रम चलाया गया.
मालूम हो की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में कई अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता से संबंधित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिला परियोजना अधिकारी ने बताया की स्वच्छता अभियान को बढ़ाने में हम सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए. विशेष कर सामुदायिक स्थलों को साफ रखने में हर व्यक्ति की सहभागिता होनी चाहिए.
गंगा घाट को साफ व स्वच्छ बनाने हेतु लोगो को ज्यादा से ज्यादा से लोगो की सहभागिता जरूरी है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा घाट पर मौजूद लोगो के बीच प्लास्टिक उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। तत्पश्चात परियोजना अधिकारी द्वारा सभी लोगों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया.
कार्यक्रम में स्थानीय पवनी पंचायत के स्वच्छता कर्मी, स्थानीय युवा, आमजन के साथ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त, स्थानीय लोगों में श्री रोहित ओझा जी, विकास जी, मोहित ओझा जी, कवि जी व अन्य लोग मौजूद थे.