प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में कबाड़ से जुगाड के तहत बच्चों को सिखाया गया चिड़ियों का घोंसला बनाना
पटना: प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में सुखद शनिवार को कबाड़ से जुगाड में चिड़ियों का घोंसला बनाने सिखाया गया. नारियल के छिलका से घोंसला बनाया गया और उसमें शादी के पुराने कार्ड से चिड़िया और फूल बना कर सजाया गया. बच्चें सीखने में काफी उत्सुक दिखें. शिक्षिका नीतू शाही द्वारा हमेशा कुछ नया क्राफ्ट सिखाया जाता है, जो की कम लागत में कबाड़ से जुगाड बन सकें. वहीं दस दिनों के बाद बच्चों से मिलने पर बच्चों ने कलम देकर स्वागत किया.