रांची न्यायालय के न्यायाधीश एसएन पाठक ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, मौजूद थे दानापुर डीआरएम
ब्रह्मपुर. रांची न्यायालय के न्यायाधीश एसएन पाठक ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों से स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों का ब्योरा लिया. उनके साथ दानापुर डीआरएम भी मौके पर मौजूद थे. गौरतलब है की आज ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गति शक्ति टीम द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत होने वाले आरओबी निर्माण के लिए माप भी लिया जा रहा था.
रेलवे कर्मचारियों ने न्यायाधीश को होने वाले निर्माण कार्यों का रोड़ मैप भी दिखाया.रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य और जदयू के जिला महासचिव अजय उपाध्याय एवं समाजसेवी शैलेश कुमार ओझा ने माननीय न्यायाधीश और डीआरएम दानापुर से रघुनाथपुर में ट्रेनों के ठहराव और अलग रेलवे काउंटर बनाने का अनुरोध किया जिसके बाबत डीआरएम द्वारा जल्द खुशखबरी मिलने की बात कही गई।
न्यायाधीश ने बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की ओर कार्य को जल्द और सही तरीके से पूरा कराने के लिए डुमराव एसडीएम को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मंदिर पुजारियों और स्थानीय लोगों से भी मंदिर और तालाब की साफ सफाई करने का अनुरोध किया और कहा की ये मंदिर आपका है अधिकारी तो आज है कल चले जायेंगे.
इस दौरान श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा ने उन्हे चंदन का पौधा भेंट किया जिसे मंदिर परिसर में माननीय न्यायाधीश और दानापुर डीआरएम द्वारा लगाया गया. मौके पर बक्सर डीडीसी श्री महेन्द्र पाल, डुमराव एसडीएम कुमार पंकज, शमशेर पाठक, बुलू पाठक, शंभूनाथ पांडे, अजय उपाध्याय, शैलेश ओझा, रोहित पाठक , डमरू पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.