नावानगर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीण जनता को विभिन्न योजनाओं के संबंध में दी गई जानकारी
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नावानगर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह आम जनों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से संचालित किया जाना चाहिए. पुलिस अधीक्षक बक्सर ने कार्यक्रम में आम जनों से संवाद किया. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम जनों के समक्ष रखी.
जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र जन संवाद कार्यक्रम में वितरण किया गया. जिनके नाम निम्नवत है : नावानगर प्रखंड अंतर्गत अतिमी पंचायत में बकरी शेड के लिए मीना देवी, चईती देवी, सुभगीया देवी, सोमनिया देवी, प्रभावती देवी एवं लंगड़ी देवी, नावानगर प्रखण्ड अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत में बकरी शेड के लिए बेबी देवी, सीता देवी एवं शोभा देवी है.
जन संवाद कार्यक्रम में वर्ष 2023 में नावानगर प्रखण्ड अंतर्गत अनु. जाति एवं अनु. जनजाति अत्याचार निवारण के तहत मुआवजा भुगतान की गई, पीडितों की सूची इस प्रकार से है : – रामजग राम, धनझारी देवी, अनामिका कुमारी, तिला देवी, यमुना धोबी, धनजी राम, शीला देवी, अवतार राम, निशा कुमारी, नागेश कुमार एवं विश्वामित्र पासवान है.
जन सवांद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी.