वैशाली : रक्तदान की नई मुहिम मिशन जिंदगी का हिस्सा बनने की हुई अपील
– 11 को गोरौल और 28 को वैशाली में होगी आयोजित
– मंगलवार तक ब्लड बैंक में 95 यूनिट रक्त की रही मौजूदगी
वैशाली। मिशन जिंदगी एक अभियान जो जिले में रक्त की कमी से जूझने वालों को एक रास्ता दिखाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा आरंभ हुए इस अभियान में अभी तक चार प्रखंडों से मंगलवार तक कुल 95 यूनिट ब्लड संग्रहित हो चुके हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक जिले में रक्त आपूर्ति का महत्वपूर्ण केंद्र है। जहां विभिन्न ब्लड ग्रुपों के ब्लड आसानी से उपलब्ध है। ब्लड बैंक की सबसे बड़ी पूंजी रक्तदान है, जिसे संवेदना और सहयोग की भावना से ही पूरा किया जा सकता है। आगामी 11 अक्टूबर को गोरौल तथा 28 को वैशाली प्रखंड के पीएचसी में ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जन्मदिन व सालगिरह पर कर सकते हैं रक्तदान
डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि सदर स्थित ब्लड बैंक में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जन्मदिन व सालगिरह पर स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। साथ ही ब्लड बैंक से मामूली दर पर रक्त ले भी सकते हैं। थैलेसीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों एवं सदर अस्पताल हाजीपुर के अंतर कक्ष मरीजों के लिए ब्लड की सुविधा निशुल्क है।
ई रक्तकोष पोर्टल से जान सकते हैं वर्तमान स्थिति
डॉ कुमार मनोज ने कहा कि ब्लड बैंक में वर्तमान स्थिति को जानने के लिए ई रक्तकोष साइट पर इच्छित ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप तथा मौजूद ब्लड यूनिट की स्थिति का विवरण जान सकते हैं।