केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने चौसा पावर प्लांट के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, किसानों के मुआवजे व सामुदायिक विकास पर हुई चर्चा
बक्सर. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नई दिल्ली पर्यावरण भवन में संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चौसा में बन रहे पावर प्लांट की एसजेवीएनएल व निर्माण एजेंसियों के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में निर्माण प्रगति के साथ सामुदायिक कार्यों सहित किसानों के हितों को सर्वपरि रखते हुए सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो स्थानीय स्तर पर समस्याएं हैं, बातचीत के साथ हल करने सभी संबंधित विभागों के संपर्क में रहें. किसानों की मुआवजा पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों ने सूचित किया जो भी बिहार सरकार तय करेगी, उसे मुहैया कराया जाएगा। किसानों को हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है. अधिकारियों ने भविष्य में यहां बनने वाले स्कूलों व अस्पतालों अन्य सामुदायिक योजनाओं के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि स्कूल व अस्पताल खोला जायेगा. इसमें स्थानीय लोगों को वरीयता दी जायेगी। बैठक में एसजेवीएन के सीईओ एस के गर्ग, सीवीओ अभय शुक्ला, डायरेक्टर आरआईटीएस, जीएम एल एंड टी शंकर कुमार, एसजेवीएन के डीजीएम हरे कृष्ण उपस्थित थे.