अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ के पश्चिमी जोनल महामंत्री बनेगें राजीव रंजन सिंह
-पटना से पश्चिम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक के प्रत्येक स्टेशन व हाल्ट स्टेशन पर संगठन होगा पुनर्गठित
डुमरांव. राजीव रंजन सिंह डुमरांव को अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ का पश्चिमी जोनल महामंत्री बनाने का निर्णय जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गई. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की बिहार को चार भागों में बांटा गया है.
जिसमें पश्चिम क्षेत्र के संगठन महामंत्री के रूप में राजीव रंजन सिंह का चुनाव हुआ है. राजीव रंजन सिंह एक प्रमाणित सामाजिक कार्यकर्ता, जुझारू रेल यात्रियों के नेता हैं. राजीव रंजन सिंह को पटना से पश्चिम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक के प्रत्येक स्टेशन एवं हाल्ट स्टेशन पर संगठन को पुनर्गठित करने को भी अधिकृत किया गया.
भविष्य में बहुत सारे ट्रेनों का ठहराव बरुना, डुमरांव, रघुनाथपुर, चौसा एवं बक्सर स्टेशन पर होगी. राष्ट्रीय महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बक्सर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस 2 मिनट का ठहराव रेल यात्री हित में करने की मांग की.