BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
5 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
6 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
1 day ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1 day ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

विश्व एड्स दिवस 01 दिसंबर पर विशेष : जिले में फिलहाल एचआईवी के 953 सक्रिय मरीज, इस साल अब तक मिले 54 संक्रमित

सामूहिक प्रयास व जागरूकता से एचआईवी संक्रमण संबंधी मामलों में आयी है कमी “समुदायों को नेतृत्व करने दें” की थीम...

सामूहिक प्रयास व जागरूकता से एचआईवी संक्रमण संबंधी मामलों में आयी है कमी

“समुदायों को नेतृत्व करने दें” की थीम पर होगा विश्व एड्स दिवस का आयोजन

जागरूकता संबंधी होंगे कई कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा। विश्व एड्स दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है। जो हर साल 01 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। ताकि समुदाय को एचआईवी के खतरों से संरक्षित किया जा सके।

इस साल विश्व एड्स दिवस का थीम समुदायों को नेतृत्व करने दें रखा गया है। मौके पर जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली जायेगी। अधिकारियों व कर्मियों को रेड रिबन लगाया जायेगा। आम लोगों के बीच प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी। साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा सेवा केंद्रों के निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

स्कूली बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता आयोजित

विश्व एड्स दिवस के मौके पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह व संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह के मार्गदर्शन में जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा शहर के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के बीच जागरूकता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में एचआईवी, टीबी व रक्तदान से संबंधित करीब 20 प्रश्न पूछे गये। इसमें विद्यालय की छात्रा आशिया प्रवीण, अनुष्का श्रीवास्तव व रोहणी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, टीबी समन्यक दमोदर शर्मा, एफएलडब्लुएचएलएफ पीपीटी के मो रिजवान, जिला सहायक लेखा मुरलीधर साह सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

जिले में फिलहाल एचआईवी के 953 सक्रिय मरीज

एचआईवी नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती के लिये वर्ष 2003 में सबसे पहले सदर अस्पताल में जांच व परामर्श केंद्र स्थापित किया गया था। फिलहाल जिले के सभी रेफरल, अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में जांच व परामर्श सेवा संचालित है। वर्ष 2003 से अब तक कुल 8,54,142 लोगों की हुई जांच में कुल 1197 संक्रमित व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें फिलहाल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 953 है।

इस साल अब तक मिले 54 संक्रमित

जिले में एचआईवी संक्रमण से संबंधित आंकड़ों पर गौर करें तो हाल के वर्षों में संक्रमण संबंधी मामलों में कमी आयी है। वर्ष 2018 में 1,06,836 लोगों की जांच में कुल 132 संक्रमितों को चिह्नित किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में 95,954 लोगों की जांच में कुल 103 संक्रमित, वर्ष 2020 में 81,377 लोगों की जांच में कुल 77 संक्रमित, वर्ष 2021 में 80,189 लोगों की जांच में कुल 66 संक्रमित, वर्ष 2022 में 85,376 लोगों की जांच में 57 संक्रमित व वर्ष 2023 में अब तक 1,05,435 लोगों की हुई जांच में एचआईवी संक्रमण के कुल 54 मामले सामने आये हैं।

जागरूकता रोग से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया

जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है। लेकिन जागरूकता व रोग के संबंध में गुणवत्तापूर्ण जानकारी के दम पर इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। आम लोगों में रोग के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वहीं एचआईवी की रोकथाम, निदान, प्रबंधन व देखभाल संबंधी मामलों में काफी सुधार हुआ है। लिहाजा एचआईवी पीड़ित लोग भी लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top