सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने गुरुवार को सीतामढ़ी के भारोत्तोलन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें राज्य स्तरीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया। प्रतियोगिता 3 से 5 नवंबर तक जहानाबाद में आयोजित हुई थी। समारोह में 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयुवर्ग के विभिन्न भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में 17 वर्ष के अंदर के 53 किलो वजन वर्ग की ब्रॉन्ज मेडल विजेता गरिमा भारती व 77 किलो वजन वर्ग की गोल्ड मेडल विजेता साईं सिमरन तथा 19 वर्ष के अंदर के 58 किलो वजन वर्ग की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पीरियल कुमारी, 63 किलो वजन वर्ग की सिल्वर मेडल विजेता रेशमा प्रवीण, 69 किलो वजन वर्ग की सिल्वर मेडल विजेता रिया कुमारी एवं 86 किलो वजन वर्ग की गोल्ड मेडल विजेता मिताली राज सिंह शामिल हैं।
डीएम रिची पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों के कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिले का नाम देश स्तर पर रौशन करने का प्रयास जारी रखना चाहिए और आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करनी चाहिए साथ ही साथ जिला भारोत्तोलन संघ की भी तारीफ किये उन्होंने कहा की जिला संघ जिले एवं राज्य स्तर पर बेहतर काम कर रही है।
सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बतलाया कि इस बार जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है जो सम्पूर्ण जिले वासियों के लिये गर्व की बात है। स्प्रिंगडेल्स इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार ने भी अपने स्कूल की छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हुए बताया कि उनके विद्यालय की बालिकाओं ने कुल 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए हैं, जिससे विद्यालय का नाम और जिले का गौरव बढ़ा है।
सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव और कोच सतीश कुमार ने बताया कि अब राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, रहने और पढ़ाई की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। स्प्रिंगडेल्स इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के प्रिंसपल लिपिका अधिकारी ने भी अपने स्कूल के बालिका खिलाड़ियों को विजेता बनने पर खुशी जाहिर की है और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने की सभी खिलाड़ियों को सुझाव दी।
संघ के सदस्य डॉ राजीव कुमार काजू ने सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने की सलाह दिया और उचित खान पान लेने की बात कही। समारोह में सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, हरिशंकर प्रसाद, नवीन कुमार, प्रिंसिपल लिपिका अधिकारी, खेल शिक्षक ज्योति राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।