बक्सरबिहारशिक्षा

बक्सर कोरान सराय के शाकिब ने बिहार इंटर परीक्षा 2025 में लहराया परचम, बना राज्य टॉपर

बक्सर। जिले के डुमराँव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरानसराय स्थित +2 उच्च विद्यालय कोरानसराय के छात्र शाकिब ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में राज्य में टॉप कर अपने गाँव, विद्यालय और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शाकिब के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

शाकिब, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, ने ग्रामीण परिवेश में रहकर कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। शाकिब के पिता मो0 शमीम प्राथमिक विद्यालय बसगीतिया, कोरानसराय में प्रभारी शिक्षक हैं। पुत्र की इस ऐतिहासिक सफलता पर परिवार, गाँव और विद्यालय में गर्व की भावना है।

परिणाम घोषित होते ही बधाइयों का तांता लग गया। उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैयां के प्रधानाध्यापक इन्द्रेश कुमार मिश्रा, शिक्षक तबरेज़ आलम, रविरंजन भारती, शिक्षा सेवक मो0 रहमतुल्लाह, शिक्षक अनवर अली, विनोद कुमार, शिल्पा, शबनम सहित कई शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने शाकिब को बधाइयाँ दीं।

इस मौके पर +2 उच्च विद्यालय कोरानसराय में जश्न का माहौल रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अमरेंद्र पाण्डेय स्वयं बक्सर से कोरानसराय पहुंचे और छात्र को सम्मानित कर उसकी पीठ थपथपाई। उनके साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमराँव रजनीश उपाध्याय और पूरी शिक्षा टीम ने भी विद्यालय आकर शाकिब को बधाई दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम बच्चन यादव ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और समस्त विद्यालय परिवार की ओर से छात्र को शुभकामनाएं दीं। शाकिब की यह सफलता यह दर्शाती है कि अगर लगन और मेहनत हो तो ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी हर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *