राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल U-19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को नालंदा के लिए पोशाक देकर किया रवाना
बक्सर। खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के खेल कार्यक्रम 2024-25 के निर्देशन में नालंदा में राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल U-19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 दिसम्बर 2024 से 04 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल U-19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को नालंदा के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया।
जिले के चयनित खिलाड़ी अन्डर-19 सौम्य कुमार, आयुष राज पांडेय, कृष्णा कुमार, हिमांशु राज, रोहित पांडेय, रौशन पांडेय, हर्षित सरवन, आदित्य शर्मा, राहुल कुमार है। जिसके टीम प्रशिक्षक के रूप श्री संजय कुमार एवं टीम प्रभारी के रूप में श्री सत्येंद्र सिंह यादव को बनाया गया है।
अमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बक्सर के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारियों को शुभकामानाऐं के साथ भेजा गया। मौके पर श्री मदन राम कार्यपालक सहायक, श्री दया शकर पाल, श्री राजीव रंजन श्री त्रिलोकी नाथ, श्री राजू कुमार, श्री वशिष्ठ प्रसाद शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।