डीएम ने मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में चल रहें अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन- 2024 का किया औचक निरीक्षण,
बक्सर । डीएम अंशुल अग्रवाल, के प्रखंड ब्रह्मपुर के मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में चल रहे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन- 2024 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक एवं सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखेंगे एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा विभाग, बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में बक्सर जिला के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 01 से वर्ग 08 तक के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन-2024 किया जा रहा है। वर्ग 01 एवं 02 की परीक्षा का स्वरूप मौखिक है। वर्ग 03 एवं 08 तक की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन दिनांक 18.09.2024 से प्रारंभ होकर 26.09.2024 तक (25.09.2024 को छोड़कर) प्रतिदिन चलेगी। मूल्यांकन कार्य दो पाली में कराई जा रही है। प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 01:00 बजे अपराह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक। आज दिनांक 19.09.2024 के द्वितीय पाली में वर्ग 06 से 08 तक के लिए संस्कृत विषय की मूल्यांकन आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा अर्धवार्षिक मूल्यांकन के अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंडों में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि अर्धवार्षिक मूल्यांकन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। साथ ही परीक्षा अवधि में मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर बच्चों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया।