अनुमंडल अस्पताल का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, टंगे रोस्टर को अपडेट करने का दिया निर्देश
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को सिविल सर्जन डा सुरेश चंद्र सिन्हा निरीक्षण में पहुंचे. इस दौरान ओपीडी, लैब, दवा कांउटर, एक्स-रे, आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया. अस्पताल उपाधीक्षक डा गिरीश कुमार सिंह, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा उपेंद्र प्रसाद, डा सुमित सौरभ, डा प्रेमा कुमारी, अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, फर्मासिस्ट संतोष कुमार निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें.
महिला ओपीडी में डाक्टर टेबल को मरीज घेरे हुए था. इस पर सिविल सर्जन ने सुरक्षा कर्मी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कोई ओपीडी में भीड़ रहें वहां पर तैनात रहें, ताकि डाक्टर को परेशानी न हो. वहीं अपने ओपीडी में चाइल्ड स्पेशलिस्ट नहीं दिखें तो सिविल सर्जन ढुढते हुए आपातकालीन कक्ष में पहुंचे, जहां डाक्टर एक बच्चीं का ईलाज कर रहें थे.
दंत चिकित्सक कक्ष में डाक्टर नहीं रहने पर प्रबंधक से इस संबंध में पुछा तो बताया गया कि रोस्टर के अनुसार दंत चिकित्सक का ड्यूटी नहीं है. बता दें कि अस्पताल में छह दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा लोगों को मिलेगी, सिविल सर्जन अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचे तो देखा डा रशिम कुमारी व जीएनएम सबिता तैनात दिखी.
सिविल सर्जन अस्पताल में टंगे स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर चार्ट व ड्यूटी रोस्टर देखा तो कहां कि रोस्टर चार्ट लगाए, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बता दें कि अस्पताल परिसर में कब किसी ड्यूटी है, यह बोर्ड अपडेट लंबे समय से नहीं होता है.
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक से कहा कि अस्पताल में छोटे छोटे समस्या तत्काल निष्पादित करें. ऐसे सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में सुधार देखने को मिला. लेकिन रोस्टर नहीं अंकित रहने से अस्पताल में आने वाले परेशान रहते हैं.