पूर्णियाबिहार

कवि सह उपन्यासकार बंकिम चन्द्र चटर्जी जयंती पर कविगोष्ठी, कविता-संग्रह सरल बाल गीत-पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह का आयोजन

बंग कवि बंकिम जयंती समारोह मनाया गया

पूर्णिया। धर्मपुर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद धमदाहा द्वारा परिषद कार्यालय संघ साहित्य सेवा आश्रम के अन्तर्गत सक्सेस कोचिंग सेंटर में कवि सह उपन्यासकार बंकिम चन्द्र चटर्जी जयंती, कविगोष्ठी, कविता-संग्रह सरल बाल गीत-पुस्तक लोकार्पण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम साहित्यकारों, कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचनाकार बंकिमचन्द्र चटर्जी की तस्वीर के प्रति दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि एवं नमनवत श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

तत्पश्चात् अध्यक्ष सह मंच संचालक विपीन कुमार भारती की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक देव ना. देव पासवान, समेत डॉ के के चौधरी, डॉ किशोर कुमार यादव, राजाराम आजाद, जुली कुमारी, कामेशर मंडल एवं संस्थापक मनोज राय साहित्यकारों ने उपन्यासकार बंकिमचन्द्र की गाथा गाई एवं लक्ष्मी राम एवं निर्मल पासवान कलाकारों ने राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुति दी।

अगले सत्र में संस्थापक मनोज राय की प्रकाशित पुस्तक सरल बाल-गीत का लोकार्पण किया गया। अंत में मुख्य अतिथि देव ना देव पासवान एवं अतिथि डॉ किशोर कुमार, डॉ केके चौधरी एवं कलाकार लक्ष्मी राम की माल्यार्पण कर रेशमी चादर से सम्मानित किया गया। मौके पर योगेन्द्र राय, रामदयाल यादव, सत्यम राय, निशांत कुमार, संपर्क प्रतिनिधि दिलीप कुमार एवं अन्य मान्यवर आयोजन में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *