खलवा इनार के समीप थानाध्यक्ष ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला 44,500 हजार का जुर्माना

थानाध्यक्ष ने बाइक चालकों से अपील किया चालक हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ चलें
डुमरांव. शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने खलवा इनार के समीप लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया. गुरूवार की देर शाम को वाहन जांच हुआ था. वाहन जांच में 44,500 हजार रूपया जुर्माना राशि वसूली गई. वाहन जांच के दरम्यान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की कागजात जांच हुआ.
थानाध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर प्रतिदिन वाहन जांच चलेगा. चार पहिया वाहनों का सघन जांच किया गया. थानाध्यक्ष ने बाइक चालकों से अपील किया कि चालक हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ी का कागजात अवश्य लेकर चलें.
हेलमेट पहन कर बाइक चलाने से यात्रा सुरक्षित होगा. वाहन जांच के दरम्यान पचा हजार नगदी लेकर कोई आवागमन नहीं कर रहा है, इस पर भी पुलिस की नजर थी. थानाध्यक्ष ने कहां कि शुक्रवार को तीन वारंटी के अलावे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
