बक्सर। ईद उल फितर (ईद) एवं रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से भाग लिया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आगामी ईद पर्व एवं रामनवमी पर्व पर विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि आगामी ईद पर्व के मद्देनजर पूर्व से विवादित स्थलों की जांच करते हुए विशेष सतर्कता रखना सुनिश्चित करेंगे। मस्जिदों एवं ईदगाहों के आस पास सीसीटीवी/वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।
रामनवमी पर्व को लेकर यह निर्देश दिया गया कि डी०जे० के संचालन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे। रामनवमी पर्व के अवसर पर बिना लाइसेंस के निकलने वाले जुलूसों पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे। जुलूस में अवैध हथियारों, शस्त्रों आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। चैती दूर्गा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दिन विशेष सतर्कता रखना की आवश्यकता है।

