डुमरांव। कोरानसराय थाना क्षेत्र के नारायणपुर मठिला मार्ग पर अदफा पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 को सूचना मिली कि अदफा पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बाइक सवार गंभीर रूप से चोटिल है।
सूचना मिलते ही डायल 112 के प्रभारी सुधीर उरांव और सिपाही बिक्रम कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से जख्मियों को अस्पताल ले आया। डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते ही एक बाइक सवार दीवान कुमार पिता कपिल राजभर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दूसरे जख्मी मनकी निवासी पंकज कुमार पिता सोमनाथ सिंह कि स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी। खबर लिखे जाने तक मृतक व जख्मी दोनों के परिजन मौके पर नही पहुंच सके थे।
वहीं दूसरी घटना आरा बक्सर फोरलेन पर बडका ढकाइच के समीप हुई जहां खेत से लौट रही स्थानीय गांव निवासी एक महिला कमला देवी एक को एक ट्रक चालक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला टमाटर तोड़ने खेत में गई थी। टमाटर तोड़कर वह घर लौट रही थी, तभी आरा बक्सर फोरलेन पर एक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई थी।