इंटर कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक, दी गई जानकारी
डुमरांव. इंटर कालेज में बुधवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. जिसके तहत तीन बालिकाओं को प्रधानाचार्य सुमन चतुर्वेदी, व्याख्याता भूगोल विभाग डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा अंजली कुमारी, काजल कुमारी तथा पल्लवी प्रधान को मां डुमरेजनी का का दर्शन पुस्तक तथा लेखनी से सम्मानित किया.
कार्यक्रम में कई वक्ताओं तथा बालिकाओं द्वारा अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया गया. जिसमें प्रधानाचार्य सुमन चतुर्वेदी ने कहां कि राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत महिला एवं बाल विकास भारत सरकार ने 2008 में की थी. इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत बुधवार को इंटर कालेज में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की तहत कराया गया. यह बहुत ही सराहनीय कदम है.
वही डा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत द गर्ल चाइल्ड चाइल्ड, सेक्स रेश्यो और बालिकाओं के लिए स्वस्थ, सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जो पूरे भारत में 24 जनवरी को मनाया जाता है. मौके पर दीपक कुमार, चंदन कुमार, रोशन कुमार सहित नेहा कुमारी, कीर्ति कुमारी, वंदना कुमारी, रितिका कुमारी, सिद्धि कुमारी, रंजना कुमारी, मनोज कुमार मिश्रा, सतीश कुमार सहित अनेकों लोग तथा बालिकाएं कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.