सीतामढ़ी : मोबाइल वैन से जांच में मिले तीन एचआईवी संक्रमित
- टीबी एचआईवी जागरुकता, परामर्श पर 10 फरवरी तक चलेगा अभियान, 1196 व्यक्तियों की हो चुकी है जांच
सीतामढ़ी। टीबी, एचआइवी पर जागरुकता और परामर्श के लिए चलाए जा रहे अभियान में मोबाइल वैन बभनगामा पहुंचा। यहां लगेे कैंप में टीबी एचआईवी की जांच व परामर्श दिया गया।
जिला एड्स नियंत्रण सह यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से 10 फरवरी तक टीबी, एचआईवी जागरुकता सह परामर्श अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से गांव गांव कैंप लगाकर वहां के लोगों की जांच की जा रही है। इस क्रम में अभी तक कुल 1196 लोगों की जांच की गयी है, जिसमें 32 यक्ष्मा के संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसमें कोई टीबी के मरीज नहीं हैं।
वहीं तीन एचआईवी संक्रमितों की पहचान हुई है। जिन्हें विभाग द्वारा उचित परामर्श उपलब्ध कराया गया है। मालूम हो कि बभनगामा को टीबी मुक्त पंचायत के लिए भी चयन किया गया है। मोबाइल वैन शनिवार को हरनहिया, सोमवार को तरामा तथा मंगलवार को बथनाहा पहुंचेगी। मोबाइल वैन में डीआईएस राजेश कुमार संबंधित क्षेत्र के प्रयोगशाला प्राविधिक, एएनएम एवं चिकित्साधिकारी भाग लेते हैं यह अभियान अभी 10 फरवरी 2024 तक चलेगा।